आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस : एनआईए ने की ब्लास्ट के दोनों आरोपियों की  पहचान

क्राइम

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस : एनआईए ने की ब्लास्ट के दोनों आरोपियों की पहचान

क्राइम //Karnataka/Bengaluru :

एनआईए ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई की है।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 1 मार्च को बेंगलूरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के तौर पर मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-साजिशकर्ता के रूप में अब्दुल मथीन ताहा की पहचान की है।

फरार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों के तहत एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ली है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में एनआईए ने आईईडी विस्फोट को अंजाम देने वाले आरोपी व्यक्ति की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब और सह-साजिशकर्ता की पहचान अब्दुल मथीन ताहा के रूप में की है। दोनों कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के निवासी हैं।

NIA कर रही पूछताछ

वहीं, मुख्य आरोपियों को रसद मुहैया कराने वाले चिक्कमगलुरु के खालसा निवासी मुजम्मिल शरीफ को 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की गई। साथ ही एनआईए ने फरार आरोपियों को गिरफ्त में लेने की कोशिशों के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ली।

कैफे ब्लास्ट में आरोपियों पर 10-10 लाख इनाम

एनआईए ने 29 मार्च को बेंगलुरु के रेस्तरां ‘रामेश्वरम कैफे’ विस्फोट मामले में दो प्रमुख आरोपियों में से प्रत्येक की गिरफ्तारी के लिए जानकारी साझा करने पर 10-10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। ‘एक्स’ पर साझा एक पोस्ट के मुताबिक, एजेंसी ने आम जनता से मामले में मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ शाजेब और अब्दुल मतीन अहमद ताहा उर्फ अब्दुल मतीन ताहा के बारे में जानकारी मांगी है। कैफे में एक मार्च को विस्फोट हुआ था। इस घटना में नौ लोग घायल हो गए थे।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments