आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
 मतगणना रुझानों में भाजपा सबसे आगे, भाजपा एनडीए को स्पष्ट बहुमत

राजनीति

मतगणना रुझानों में भाजपा सबसे आगे, भाजपा एनडीए को स्पष्ट बहुमत

राजनीति//Delhi/New Delhi :

Lok Sabha चुनाव 2024 की मतगणना जारी है, मतगणना रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे आगे है लेकिन बहुमत के आंकड़े 272 से पीछे दिखाई दे रही है. पिछले दो Lok Sabha चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ आने वाली भाजपा को इसबार गठबंधन में सरकार बनानी पड़ सकती है.लोक सभा चुनाव की मतगणना जारी है।  मतगणना रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे आगे है लेकिन बहुमत के आंकड़े 272 से पीछे दिखाई दे रही है।  पिछले दो लोक सभा  चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ आने वाली भाजपा को इसबार गठबंधन में सरकार बनानी पड़ सकती है। 

चुनाव आयोग के एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 241, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – आईएनसी 96, समाजवादी पार्टी-सपा 36, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस – एआईटीसी 31, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम – डीएमके 21, तेलुगु देशम – टीडीपी 16, जनता दल (यूनाइटेड) – जद(यू) 15, शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – एसएचएसयूबीटी 9, शिव सेना – एसएचएस 7, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार – एनसीपीएसपी 7, लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास)-एलजेपीआरवी 5, युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी – वाईएसआरसीपी 4, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – सीपीआई (एम) 4, राष्ट्रीय जनता दल – राजद 3, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग – आईयूएमएल 3, आम आदमी पार्टी – आप 3, जनसेना पार्टी – जेएनपी 2, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) – सीपीआई (एमएल) (एल) 2, जनता दल (सेक्युलर) – जेडीएस 2, विदुथलाई चिरुथिगल काची – वीसीके 2, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी – सीपीआई 2, राष्ट्रीय लोक दल – आरएलडी 2, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा – झामुमो 2, जम्मू एंड कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन – जेकेएन 2 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 20 पार्टियां एक सीट पर आगे और छह सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments