आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बजट से पहले स्टॉक मार्केट का हाल बेहाल , सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी का भी हाल बुरा

बिजनेस

बजट से पहले स्टॉक मार्केट का हाल बेहाल , सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी का भी हाल बुरा

बिजनेस//Delhi/New Delhi :

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट-2024 आने से पहले निवेशकों को झटका मिला है। निवेशकों की उम्मीद थी कि बजट का आहाट से बाजार में रौनक दिखाई पड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सावन के पहले सोमवार को नुकसान उठाना पड़ा है। सावन का पहला दिन के साथ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान पर खुला है। इस वजह से बाजार के दोनों प्रमुख इंडेस्क सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार की गिरावट आई है।

बाजार में यह गिरावट ऐसे वक्त आई है, जब कल केंद्र की वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश करने जा रही हैं।

खराब शुरुआत के बाद 11 बजे उभरा बाजार

बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने खराब शुरुआत दी। बीएससी का सेंसेक्स अपने पिछले बाद 80,604.65 के स्तर से 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और अगले पांच मिनट में 5०० अंक फिसलकर 80,103.77 के लेवल पर गया था। वहीं, निफ्टी भी अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में 24,445.75 अंक पर खुला और कुछ ही पल में यह 147.50 अंक तक लुढ़क गया, जिसके बाद निफ्टी 24,383.40 के लेवल पर पहुंच गई। हालांकि सुबह 11 बजे तक शेयर बाजार फिर से उभरते हुए हरे रंग पर आ गया है। सुबह 11 बजे, सेंसेक्स 57.05 अंक और निफ्टी 22.45 अंक की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में दिखी बड़ी गिरावट

सोमवार को शुरुआती समय शेयर बाजार में आई गिरावट का असर सबसे अधिक लार्ज कैप वाली कंपनियों पर दिखा। कोटक बैंक 3.52 फीसदी टूटे। रिलायंस 2.01 प्रतिशत तक टूटे और इसका प्रति शेयर 3047 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। मिडकैप कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही। इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की AC बनाने वाली कंपनी वोल्टास का शेयर 2.44% फीसदी तक गिरा। इसके अलावा स्मालकैप कंपनियों में शामिल KSoves Share 8.31% और Kirlpnu Share 7.32% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

कल आएगा देश का बजट

पेश होगा देश का बजट मोदी सरकार अपने तीसरी कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट संसद भवन में पेश करने जा रही है। यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगे। बता दें कि कुछ महीने पहले संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मिलने जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। सरकार के आ रहे बजट से लोगों को खासी उम्मीदें हैं।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments