आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
हैं तैयार हम ...वेस्ट इंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की घोषणा

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की घोषणा

स्पोर्ट्स

हैं तैयार हम ...वेस्ट इंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की घोषणा

स्पोर्ट्स/क्रिकेट// :

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत को पांच टी20 मैच भी खेलने हैं और इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

टेस्ट टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया है और अजिंक्या रहाणे टीम के उपकप्तान होंगे। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा टेस्ट श्रृंखला के साथ शुरु होगा। 

पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से 
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क में 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा, वहीं, दूसरा टेस्ट क्वींस पार्क ओवल में 20 से 24 जुलाई तक खेला जाएगा। मैच शाम के साढ़े सात बजे शुरू होंगे।वहीं, तीन एकदिवसीय मैच 27 जुलाई, 29 जुलाई और 1 अगस्त को खेले जाएंगे। सभी मैच शाम सात बजे से शुरू होंगे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम-

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।<

/p>

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments