आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन का टी-20 क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान

स्पोर्ट्स

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन का टी-20 क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Uttar Pradesh /Kanpur :

शाकिब अल हसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 2007 से शुरू होकर, उन्होंने हर टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है और 2024 के संस्करण में वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान, शाकिब ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट के बारे में भी अपनी योजनाएं साझा कीं।

37 साल के शाकिब ने बताया कि अगस्त में शेख हसीना शासन में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से वह बांग्लादेश नहीं लौटे हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि मीरपुर में बांग्लादेश के लिए उनका अंतिम टेस्ट मैच खेलने की योजना है। लेकिन यदि सुरक्षा कारणों की वजह से वह बांग्लादेश नहीं जा पाते, तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला आगामी टेस्ट मैच उनका आखिरी हो सकता है।

मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना चाहते हैं

शाकिब ने कानपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि बांग्लादेश वापस जाने को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन एक बार वहां पहुंचने के बाद निकलना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि 2025 की शुरुआत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश के लिए उनकी आखिरी वनडे सीरीज होगी। शाकिब ने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और वह सभी फॉर्मेट्स में 14,000 रन और 700 विकेट का डबल हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक शाकिब अल हसन ने 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 2551 रन बनाए और 13 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 149 विकेट भी दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में शाकिब ने अब तक 70 मैच खेले हैं, जिनमें 4600 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उन्होंने 242 विकेट भी लिए हैं। शाकिब को मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिना जाता है।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments