ईरान के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते उदारवादी नेता मसूद पेजेश्कियान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने की संभावनाएं नहीं: सूत्र ओडिशा: 22 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा सत्र, 25 जुलाई को पेश होगा बजट अमेरिका: विस्कॉन्सिन राज्य की रैली में बोले जो बाइडेन- राष्ट्रपति पद की दौड़ में बना रहूंगा आज है विक्रम संवत् 2081 के आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि संपूर्ण दिवस यानी रविवार, 07 जुलाई 2024
Ayodhya : अयोध्या बनेगा वैश्विक नगर... इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ बनेंगे ताज के दो होटल

पर्यटन

Ayodhya : अयोध्या बनेगा वैश्विक नगर... इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ बनेंगे ताज के दो होटल

पर्यटन//Uttar Pradesh /Ayodhya :

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या का प्राचीन वैभव नए रूप पुनः लौटने जा रहा है। श्री राम मंदिर के निर्माण साथ-साथ यहां कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जो इस नगर की पहचान बदलने वाले हैं। 

तीर्थ नगरी को अगले साल श्रीराम का भव्य मंदिर मिलेगा लेकिन इसके साथ-साथ सरकार इसे एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात देकर एक मेगा आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित कर रही है, जो जल्द ही तैयार हो जाएगा।
अयोध्या में जल्द ही दो ताज होटल भी बनेंगे- एक विवांता और जिंजर। भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी ताज की पैरेंट कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) का कहना है कि दोनों संपत्तियां ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट होंगी। प्रस्तावित हवाई अड्डे के करीब 5 एकड़ के परिसर में 100 कमरों का विवांता और 120 कमरों का जिंजर होगा। ये ताज के दो लीन लक्स ब्रांड हैं।
आईएचसीएल ईवीपी (रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंट) सुमा वेंकटेश ने कहा, ‘अयोध्या एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और पूरे वर्ष यहां पर्यटकों का आवागमन रहता है। ये होटल उत्तरप्रदेश के लखनऊ और वाराणसी के साथ यात्रा सर्किट को भी पूरा करेंगे। हमें इन दोनों होटलों के लिए भारद्वाज ग्लोबल इंफ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करने की खुशी है।’
भारद्वाज ग्लोबल इंफ्रावेंचर्स के आर पी सिंह और एस पी सिंह ने कहा, ‘हम आईएचसीएल के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। विवांता और जिंजर होटल अयोध्या में पहले ब्रांडेड होटल होंगे और पवित्र शहर में आने वाले मेहमानों को एक विश्व स्तरीय आतिथ्य अनुभव प्रदान करेंगे।’

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments