आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
बैग छीनने के लिए युवतियों पर सरेराह हमलाः घसीटते ले गए बदमाश, चलते ई-रिक्शा से गिराया

क्राइम

बैग छीनने के लिए युवतियों पर सरेराह हमलाः घसीटते ले गए बदमाश, चलते ई-रिक्शा से गिराया

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

छीना-झपटी के दौरान दोनों बहनें चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिर गई। बाइक सवार बदमाश एक युवती को घसीटते हुए ले गए. बैग लूटकर दोनों बदमाश तेजी से फरार हो गए।

जयपुर में लूट के लिए दो बहनों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश युवती से बैग छीन ले गए। छीना-झपटी के दौरान दोनों बहनें चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिर गई। बाइक सवार बदमाश एक युवती को घसीटते हुए ले गए. बैग लूटकर दोनों बदमाश तेजी से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों बहनों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे ब्ब्ज्ट फुटेजों को खंगालने में जुटी है।
पुलिस ने बताया- गोकुलपुरा करधनी निवासी रजनी बागोरिया (30) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- 9 अप्रैल को वह अपनी दो बहनों के साथ मार्केट गई थी। दोपहर करीब 1ः40 बजे वैशाली नगर से ई-रिक्शा में बैठकर तीनों चैमूं पुलिया जा रही थी। लता सर्किल झोटवाड़ा पुलिया के पास से जाते समय बाइक सवार दो लड़के पीछे से आए और छोटी बहन के हाथ में लगा बैग छीनने लगे। छीना-झपट्टी के दौरान चलते ई-रिक्शा से बहन वंदना (28) रोड पर गिर गई।
एक के बाद एक गिरी बहनें
वंदना बचाने के लिए दूसरी बहन पूनम (27) ने हाथ पकड़ा तो वह भी सिर के बल सड़क पर जा गिरी। बाइक सवार बदमाश बैग लूटकर तेजी से फरार हो गए। लूट के दौरान चलते ई-रिक्शा से गिरने से दोनों बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल दोनों बहनों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
13 हजार नकदी व गहने थे
पीड़िता रजनी ने बताया- बैग में करीब 13 हजार रुपए, सोने की अंगूठी, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य कीमती सामान था। बैग छीनने के दौरान गिरी बहन के हाथ और शरीर में चोट आई है। उसको बचाने के प्रयास में गिरी बहन के सिर और मुंह में गंभीर चोट है।
बच गए नहीं तो चली जाती जान
घायल वंदना ने बताया- ई-रिक्शा में बैठकर जाते समय बाइक सवार दोनों बदमाश हमारा पीछा कर रहे थे। उनको पुलिस के पास होने का डर नहीं था। पुलिया पर चढ़ते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। उनके हाथ में कुछ लोहे का लगा था, इससे हाथ में खरोंच मारकर बैग छीनने की कोशिश की।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments