आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
चंद्रशेखर पर हमला: बयानों से खफा होकर हमलावरों ने बनाया खौफनाक प्लान

क्राइम

चंद्रशेखर पर हमला: बयानों से खफा होकर हमलावरों ने बनाया खौफनाक प्लान

क्राइम //Delhi/New Delhi :

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए हमले का असली सच सामने आ गया है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इन हमलावरों के खौफनाक इरादे सुनकर अफसर भी हैरान रह गए।

सहारनपुर में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को कैमरे के सामने लाकर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि पकड़े गए चारों हमलावरों ने चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली व अन्य स्थानों पर लगातार दिए बयान से आहत होकर हमला किया था।

डीआईजी के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 28 जून, 2023 की सुबह हम विक्की (करनाल) को मेरठ से लेकर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में रोहाना कला टोल के पास खाने के लिए ढाबे पर रुके। उस समय हमने वहां पर काफी भीड़ एकत्र होती देखी तो पता चला कि चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ इसी मार्ग से देवबंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है। 
बयानों को सुनकर हुए थे आहत
पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा पिछले कुछ महीनों में दिल्ली व आस पास की जगहों पर ऐसे उल्टे-सीधे बयान दिए गए थे, जिससे हम बहुत आहत थे। टोल के पास इसके कार्यक्रम की जानकारी होने पर उसी वक्त हमने इसे निपटाने की ठान ली। इसके बाद हम भी देवबंद पहुंच गए और कार्यक्रम की रैकी की। हमारे पास दो तमंचे थे। 
ब्रेकर पर धीमी होते ही फायर
बताया गया कि गाड़ी विकास (करनाल) की ही थी और उसी के द्वारा चलाई जा रही थी। उसके बगल में लविश और लविश के पीछे वाली सीट पर विकास उर्फ विक्की (रणखंडी) व उसके बगल में प्रशांत बैठा था। बताया कि चंद्रशेखर जैसे ही कार्यक्रम से गाड़ी में बैठकर निकला तो कुछ दूर जाकर स्पीड ब्रेकर की वजह से गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई। इसी दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। दो राउंड फायरिंग पीछे बैठे हुए विक्की (रणखंडी) व एक राउंड फायरिंग प्रशांत ने की। 
गाड़ी का तेल खत्म होते ही भागे
बताया गया कि इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं, कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी का तेल खत्म हो गया और हमलावर गाड़ी मिरगपुर में छोड़कर भाग गए। इसके बाद वे जंगलों में छिप गए और फिर किसी तरह छुपते हुए अंबाला पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने अंबाला में चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। 
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम व पता
पुलिस ने वारदात में विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, प्रशांत पुत्र विक्रम कुमार निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, लवीश पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर और विकास उर्फ विक्की पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गादर थाना निसिंग जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया है। 
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर फुलास रजवाहे की पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, तीन खोखे और स्विफ्ट कार बरामद की। वहीं, डीजीपी द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments