आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
44 सालों के आतंकी साम्राज्य का 48 दिनों में अंत ; ग़मगीन अतीक ने खोल दिया शाइस्ता के बारे में ये राज़

गैंगेस्टर अतीक अहमद

क्राइम

44 सालों के आतंकी साम्राज्य का 48 दिनों में अंत ; ग़मगीन अतीक ने खोल दिया शाइस्ता के बारे में ये राज़

क्राइम //Uttar Pradesh /Prayagraj :

गैंगेस्टर से नेता बने अतीक अहमद के 44 सालों के आतंकी साम्राज्य को मात्र 48 दिनों में तहस नहस करने वाले  यू पी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हर जगह तारीफ़ हो रही है। एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का शव परिजन प्रयागराज लेकर पहुंचे।जहां प्रयागराज के कसारी मसारी में स्थित कब्रिस्तान में दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।असद के घरवालों में से तो कोई शामिल नहीं हुए ,साथ ही गुलाम के अंतिम संस्कार में उसके पिता ने हिस्सा लिया। उसकी पत्नी सना भी कब्रिस्तान में मौजूद रहीं, जबकि भाई राहिल हसन और अन्य परिजनों ने जनाजे में हिस्सा नहीं लिया। 

अल्लाह ने दिया था और अल्लाह ने ही ले लिया

वही दूसरी तरफ आतंक का पर्याय बने अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश में कौशाम्बी पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा है।हालाँकि पुलिस को आशंका थी कि बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए शाइस्ता परवीन पहुंच सकती है। इसी के मद्देनजर कौशांबी-प्रयागराज बॉर्डर पर कौशांबी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है। कौशांबी बॉर्डर पर प्रयागराज की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। अतीक अहमद और अशरफ ने सुपुर्द-ए-खाक में जाने की इज़ाज़त मांगी थी पर उन्हें जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद धूमनमंज थाने में अतीक गिड़गिड़ाया की आखिरी बार असद को कम से कम टीवी या मोबाइल पर ही दिखा दो। असद के एनकाउंटर के बारे में पूछे जाने पर उसने यही कहा कि उसे अल्लाह ने दिया था और अल्लाह ने ही ले लिया।  

गमगीन अतीक ने बताया ,शाइस्ता को सब पता 
अतीक अहमद के गैंगेस्टर होने के दिन लद गए।  बेटे असद की मौत के बाद से अतीक गमगीन है और इसी ग़मगीनियतमें पूछताछ के दौरान अपनी शाइस्ता परवीन को लेकर उसने बड़ा खुलासा कर दिया है। उस ने पूछताछ में बताया कि शाइस्ता से सारे लड़कों के बीच तालमेल रखने, हथियार देने और हत्या के बाद वापस हथियार हिफाजत से रखने के बारे में बात हुई थी। उसने ही शाइस्ता को बताया था कि हथियार कहां से मिलेंगे, हत्या के बाद लड़के हथियार कहां रखेंगे, कत्ल के दौरान पैसों की व्यवस्था कहां से होगी। 

बता दें कि जांच में पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने शाइस्ता परवीन को 80 लाख रुपये दिए थे। अतीक के चकिया स्थित दफ्तर से 21 मार्च को जो 73 लाख रुपये बरामद हुए, यह उसी रकम का हिस्सा है। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments