आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
एशिया कप टीम चयनः गब्बर फिर ड्रॉप और संजू सैमसन अधर में, बुमराह, श्रेयस और केएल राहुल फिर टीम में शामिल..!

स्पोर्ट्स

एशिया कप टीम चयनः गब्बर फिर ड्रॉप और संजू सैमसन अधर में, बुमराह, श्रेयस और केएल राहुल फिर टीम में शामिल..!

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Delhi/New Delhi :

एशिया कप 2023 के लिए चुनी गयी भारतीय क्रिकेट टीम में एक बार फिर ओपनर गब्बर यानी शिखर धवन को जगह नहीं मिली है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के नेतृत्व में चुनी गयी टीम में अलबत्ता संजू सैमसन को वेस्टइंडीज में खराब प्रदर्शन के बाद छिटका हुआ मौका मिला है। यानी उन्हें चयनकर्ताओं ने रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना है जो टीम में होकर भी नहीं हैं। उन्हें बहुत जरूरत पड़ने पर ही टीम में लिया जाएगा।

एशिया कप 2023 के लिए चुनी गयी टीम में उम्मीद के अनुसार जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इस टीम में तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री हुई है। नई दिल्ली में हुई चयन समति की बैठक के बाद कप्तान रोहित और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। ये खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

टीम इंडिया में लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। ये तीनों ही चोटिल थे। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी, जबकि केएल राहुल और श्रेयस सीधे एशिया कप में खेलते दिखाई देंगे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर की अगुवाई में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलील अंकोला और श्रीधरन शरथ की कमेटी ने टीम चुनी है। बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हुए।

भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला पल्लीकेल के प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछली बार वनडे फॉर्मेट जीता था, जबकि टी-20 फॉर्मेट में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराते हुए एशिया चैंपियन होने का गौरव हासिल किया था। अब टीम इंडिया के लिए न केवल एशिया कप जीतना सबसे बड़ी चुनौती है, बल्कि वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से एक मजबूत टीम बनाना भी लक्ष्य है।

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा। संजू सैमसन रिजर्व में रखे गए हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments