आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
ओपीएस के खिलाफ हैं वित्त मंत्री,  ये पहले क्यों नहीं बताया..? ओपीएस  पर वित्तमंत्री के बयान पर बोले अशोक गहलोत..

राजनीति

ओपीएस के खिलाफ हैं वित्त मंत्री, ये पहले क्यों नहीं बताया..? ओपीएस पर वित्तमंत्री के बयान पर बोले अशोक गहलोत..

राजनीति//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान में अब ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री के बीच रार छिड़ गयी है। वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को जयपुर में ओपीएस को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब दिया है।

गहलोत ने कहा, केंद्रीय वित्त मंत्री ने जिस तरह के बयान दिए है, उससे मैं समझता हूं कि वेओपीएस के खिलाफ है, वित्तमंत्री को स्पष्ट रूप कहना चाहिए था, तब हमें मालूम चलता कि आपकी मंशा क्या है। गहलोत ने कहा कि वे गोलमोल जवाब दे रही  हैं जो उचित नहीं है। गहलोत ने कहा कि ओपीएस कर्मचारियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण का सवाल है और हम कर्मचारियों पर किसी तरह की दया नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर में बोलीं, ‘ राज्यों को ओपीएस के लिए नहीं मिलेगा एनपीएस का पैसा, राज्य बजट घोषणा में वही बोलें जो पूरा कर सकें’ (newsthikana.com)

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार, 20 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचीं थीं। उन्होंने राजस्थान के उद्योगपति और प्रेस से बातचीत करते हुए कई विषयों पर अपनी राय देते हुए कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया था। सीतारमण ने कहा था कि राजस्थान सरकार को न्यू पेंशन स्कीम्स का केंद्र के ट्रस्ट में जमा 45 हजार करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा था कि एनपीएस का पैसा कर्मचारी का है और ब्याज कमा रहा है और वह पैसा रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के हाथ में चला जाएगा। मंत्री ने कहा कि इकट्ठा पैसा राज्य सरकार के हाथ नहीं आएगा और यह असंभव है। 
 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments