आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के 30041 पदों पर आवेदन शुरू,जाने भर्ती से जुड़ी जानकारियां

30,041 पद ग्रामीण डाक सेवक के पद रिक्त

एजुकेशन, जॉब्स और करियर

भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के 30041 पदों पर आवेदन शुरू,जाने भर्ती से जुड़ी जानकारियां

एजुकेशन, जॉब्स और करियर//Delhi/New Delhi :

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्टमास्टर (BPM) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) के कुल 30041 पदों की भर्ती के लिए India Post GDS Notification जारी की गयी है। यदिआप India Post GDS Bharti 2023 का इंतजार कर रहे थे, तो आप सभी को डाक विभाग की तरफ से ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती का बहुत ही अच्छा अवसर मिल रहा है।

India Post GDS Recruitment 2023

India Post GDS Vacancy 2023 के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया,अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया की जानकारी :

चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर - मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियां सत्यापन के लिए प्रस्तुत करनी होंगी। चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

भर्ती विभाग का नाम :    भारतीय डाक विभाग (India Post)
भर्ती पदों के नाम      :    ग्रामीण डाक सेवक
पदों की संख्या         :            30041 पद
वेतन मान               :        10000-39300/- प्रतिमाह
नौकरी का स्थान     :    सम्पूर्ण भारत
आवेदन शुल्क         : रुपये 100/-
आवेदन का माध्यम :    ऑनलाइन
विभागीय वेबसाइट  :    indiapostgdsonline.gov.in

अंतिम तिथि 
Gramin Dak Sevak Bharti 2023 के लिए 10 वीं पास योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि 23-08-2023 तक अपना आवेदन नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से India Post GDS Form Online Apply कर सकते है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments