आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
दिल्ली में एक और किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश, 5 राज्यों से निकला कनेक्शन

क्राइम

दिल्ली में एक और किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश, 5 राज्यों से निकला कनेक्शन

क्राइम //Delhi/New Delhi :

Kidney Racket: किडनी खरीद फरोख्त करने वालों का रैकेट दिल्ली में बड़े व्यापक स्तर पर फैला हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही एक किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ ही था कि फिर दिल्ली में एक और किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक किडनी रेकेट का पदाफर्श किया है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने किडनी रैकेट में शामिल आठ आरोपियों को गिफ्तार किया है। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने एक और किडनी रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।

अंतरराज्यीय किडनी रैकेट का खुलासा

दिल्ली पुलिस ने किडनी रैकेट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय किडनी रैकेट का खुलासा किया है। इसमें आठ लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस कैरेट का खुलासा तब हो सका, जब दिल्ली पुलिस ने पिछली बार किडनी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ में मिले इनपुट्स के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, यह सभी आरोपी पांच राज्यों में अवैध तरीके से किडनी डोनेट करवाते थे।

कैसे पकड़ा गया रैकेट
क्राइम ब्रांच ने बताया कि इस स‍िंड‍िकेट का भंडाफोड़ के एक मह‍िला की श‍िकायत के बाद हुआ ज‍िसके पत‍ि से क‍िडनी ट्रांसप्‍लांट के नाम पर 35 लाख रुपए ठग ल‍िए गए थे।  गैंग द‍िल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में सक्रिय था।  डीसीपी अमित गोयल ने बताया क‍ि आईएससी, क्राइम ब्रांच को एक सुसंगठित रैकेट के बारे में गुप्त सूचना म‍िली थी जोक‍ि भारतीय नागरिकों के अवैध किडनी प्रत्यारोपण में शामिल है।  इस सूचना को पुख्‍ता क‍िय गया और सिंडिकेट का पता लगाने पर काम क‍िया गया। पीड़ितों की पहचान के दौरान, एक महिला शिकायतकर्ता ने संदीप और विजय कुमार कश्यप उर्फ ​​​​सुमित के खिलाफ शिकायत दी कि उन्होंने किडनी प्रत्यारोपण के बहाने उसके पति से ₹​​35,00,000/- की धोखाधड़ी की है। 

क्राइम ब्रांच ने बताया कि इसके सरगना समेत कुल 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जोक‍ि इस पूरे गोरखधंधे का संचालन कर रहा था।  इन सभी में क‍िंगप‍िन के साथ अस्पतालों के ट्रांसप्‍लांट कॉर्ड‍िनेटर, मरीज और डोनर्स शामिल हैं।  आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से स्टांप, विभिन्न प्राधिकरणों की मुहर, विभिन्न अस्पतालों और प्रयोगशालाओं के खाली कागजात, मरीजों और किडनी प्रत्यारोपण के डोनर्स के जाली दस्‍तावेजों की फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण जाली आईडी दस्तावेजों सहित बहुत सी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। इनके पास से पुल‍िस ने 34 नकली टिकटें, 17 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 9 सिम, 1 लग्जरी कार, ₹1,50,000, जाली दस्तावेज और मरीजों/रेसीप‍िएंट्स और डोनर्स की फाइलें बरामद की हैं। 

कुछ पहले हुआ था एक रैकेट का भंड़ाफोड

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक बड़े किडनी रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया था। इसमें सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक नामी महिला डॉक्टर भी शामिल थी। पुलिस को जांच में पता चला कि यह गिरोह डोनर से 4 से 5 लाख रुपए में किडनी लेकर इसको 20 से 30 लाख रुपये में बेचता था।

बांग्लादेश से चलता था कारोबार

दरअसल, पिछले दिनों राजस्थान पुलिस ने बांग्लादेश के किडनी रैकेट के मामले में कई अहम खुलासे किए थे। इसके बाद इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी शामिल हो गई। जांच करते हुए क्राइम ब्रांच को पता चला कि इस रैकेट गिरोह में दिल्ली के एक बड़े अस्पताल की महिला डॉक्टर भी शामिल है, जो नोएडा के एक अस्पताल में 15 से 16 ट्रांसप्लांट को अंजाम दे चुकी थी। महिला डॉक्टर अपोलो अस्पातल से तालुक रखती थी। मामला सामने आते ही अस्पताल ने उस महिला डॉक्टर को निकाल दिया।

इस महिला डॉक्टर के प्राइवेट असिस्टेंट के अकाउंट में इस अवैध धंधे का पेसा आता था। महिला डॉक्टर उसे कैश में लेती थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह पूरा रेकेट बांग्लादेश से संचालित हो रहा था। दिल्ली पुलिस ने महिला डॉक्टर को 4 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। रेकेट के लोग गरीब बांग्लादेशी को झांसा देकर भारत लेते थे। फिर खूब पैसों का प्रलोभन देकर किडनी देने के लिए तैयार करते थे। जिसको किडनी की जरूरत होती थी, उसे उसका रिश्तेदार बताकर उस व्यक्ति का नकली दस्तावेज बनवा कर महिला डॉक्टर के जरिए उसकी किडनी निकलते थे।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments