आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
अमीषा पटेल का बड़ा दावा, बोलीं- बेटे उत्कर्ष को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे अनिल शर्मा मगर...

बेटे उत्कर्ष को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे अनिल शर्मा : अमीषा पटेल

मनोरंजन जगत

अमीषा पटेल का बड़ा दावा, बोलीं- बेटे उत्कर्ष को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे अनिल शर्मा मगर...

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनकी और सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। तो वहीं, दूसरी ओर अमीषा और फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बीच छिड़ी जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।

हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अमीषा पटेल ने यह दावा किया था कि फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में पहले डायरेक्टर गोविंदा और ममता कुलकर्णी को कास्ट करना चाहते थे। वहीं, अब उन्होंने कहा है कि ‘गदर-2’ में वह बेटे उत्कर्ष शर्मा को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे। मगर तारा और सकीना की जोड़ी ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।

हमारे रिश्ते कभी अच्छे नहीं थे
बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने साझा किया, “बहुत से लोग मुझसे अनिल शर्मा के साथ मेरे रिश्ते के बारे में पूछ रहे हैं। गदर के दौरान हमारे रिश्ते कभी अच्छे नहीं थे, लेकिन वह मेरे लिए परिवार हैं और हमेशा रहेंगे। परिवार के सभी सदस्यों की तरह हम हमेशा साथ नहीं रहते, लेकिन हम फिर भी हम परिवार हैं।’

उत्कर्ष की दिल खोलकर तारीफ
गदर 2 के बारे में बात करते हुए अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फिल्म में वह अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बढ़ावा देना चाहते थे, लेकिन तारा और सकीना ने लाइमलाइट चुरा ली। उन्होंने उत्कर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक प्यारा लड़का है और कोई भी बेटा यह नहीं चाहेगा कि केवल उसके पिता ही उसे फिल्मों में साइन करें।

‘गदर-3’ को लेकर कही यह बात
वहीं, जब अभिनेत्री से यह पूछा गया कि क्या वह ‘गदर-3’ का हिस्सा बनेंगी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह ‘गदर-3’ तभी करेंगी, जब पहले भाग की तरह तारा सिंह के साथ सकीना की भी अहम भूमिका होगी। बता दें कि गदर का सीक्वल अनिल शर्मा के बेटे और एक्ट्रेस सिमरत कौर की प्रेम कहानी पर आधारित था। दोनों फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए थे।

गदर - 2 तोड़ रही कमाई के रिकाॅर्ड
‘गदर 2’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। दर्शकों के लिए 23वें दिन भी तारा सिंह और सकीना का क्रेज कम होता नहीं दिखा। फिल्म ने अब तक टिकट खिड़की पर 493.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments