आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
75th Republic Day : गणतंत्र दिवस पर भावी पीढ़ी में  दिखा देशभक्ति अनुशासन और एकता का अद्भुत सामंजस्य

गणतंत्र दिवस पर भावी पीढ़ी में दिखा देशभक्ति ,अनुशासन और एकता का अद्भुत सामंजस्य

गणतंत्र दिवस विशेष

75th Republic Day : गणतंत्र दिवस पर भावी पीढ़ी में दिखा देशभक्ति अनुशासन और एकता का अद्भुत सामंजस्य

गणतंत्र दिवस विशेष//Rajasthan/Jaipur :

भारतवर्ष में आज यानी शुक्रवार (26 जनवरी) को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।देश भर के स्कूलों में झंडारोहण कर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयीं। राजधानी जयपुर के स्कूलों में भी  देशभक्ति से लबरेज गीत,नृत्य और सामूहिक नृत्यों ने स्कूली बच्चों , शिक्षकों और अभिभावकों के दिलों में देखभक्ति के आग प्रज्ज्वलित कर दी। खासकर कुछ स्कूलों में NCC  कैडेट्स द्वारा की गयी परेड और बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम ने सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।<

Happy 75th Republic Day !!#NCC pic.twitter.com/FfFUjVl0mg

— saumya bhatnagar (@saumyabhi) January 26, 2024

/p>

क्या होता है NCC का लक्ष्य

NCC के काम करने का लक्ष्य होता  है एकता और अनुशासन। अभी वर्तमान में लगभग 3 लाख स्कूल और कॉलेज के युवा इस अद्भुत संगठन के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में शामिल हैं, जो एकता और अनुशासन के आदर्श पर आधारित है।

NCC (एन सी सी) का लक्ष्य युवाओं में चरित्रनिर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पूल बनाना है, जो राष्ट्र की सेवा करेंगे.. चाहे वे किसी भी कैरियर का चयन करें। 

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी 

सभी महत्‍वपूर्ण सरकारी भवनों को 26 जनवरी से 29 जनवरी के बीच रोशनी से सुंदरता पूर्वक सजाया जाता है। हर वर्ष 29 जनवरी की शाम को अर्थात गणतंत्र दिवस के बाद अर्थात गणतंत्र की तीसरे दिन बीटिंग द रिट्रीट आयोजन किया जाता है। यह आयोजन तीन सेनाओं थल सेना, वायु सेना और नौसेना के सामूहिक बैंड वादन से आरंभ होता है जो लोकप्रिय मार्चिंग धुनें बजाते हैं। पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते बैंड अद्भुत सामंजस्य का प्रदर्शन करते हैं। बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस आयोजनों का आधिकारिक रूप से समापन घोषित करता है। यह कार्यक्रम सैनिकों की उस पुरानी परंपरा की याद दिलाता है जिसमें सैनिक दिन भर के युद्ध के बाद शाम के समय आराम करते थे, दरअसल यही वह समय होता था जब वे अपने कैंप में लौटते थे और ढलते सूरज के साथ शाम के समय जश्‍न मनाते थे इसके बाद वे फिर से युद्ध की तैयारी में जुट जाते थे |<

/p>

वहीँ देश में आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न का नेतृत्व किया । आज की खास बात ये थी  कि पहली बार, तीनों सेवाओं का महिला दस्ता देश के इस सबसे बड़े समारोह में शामिल हुआ। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेकॉन परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कर्तव्य पथ पर आज महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित 26 झांकियां प्रदर्शित की गयीं । इस वर्ष की परेड में भाग लेने वाले आमंत्रित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें : कर्तव्य पथ पर परेड: पहली बार तीनों सेनाओं की टुकड़ियों को महिला अफसरों ने लीड किया 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments