आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
अफगानिस्तान ने पलट दिए सेमीफाइनल के समीकरण: पाकिस्तान-श्रीलंका की अटकीं सांसें

स्पोर्ट्स

अफगानिस्तान ने पलट दिए सेमीफाइनल के समीकरण: पाकिस्तान-श्रीलंका की अटकीं सांसें

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Delhi/New Delhi :

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। जबकि साउथ अफ्रीका एकदम दहलीज पर खड़ा है। मगर तीसरे और चौथे नंबर के लिए अब भी सभी 8 टीमों के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। इस बार अफगानिस्तान टीम ने एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़े उलटफेर किए और सेमीफाइनल की दावेदारी ठोक दी है।

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। जबकि साउथ अफ्रीका एकदम दहलीज पर खड़ा है। मगर तीसरे और चैथे नंबर के लिए अब भी सभी 8 टीमों के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। इस बार वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान बेहद दमदार फॉर्म में नजर आ रहा है। टीम ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन बड़े उलटफेर किए हैं। सबसे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को हराया। उसके बाद पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसके बाद सोमवार (30 अक्टूबर) को पुणे में श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया।
सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से बरकरार अफगानिस्तान
इस धमाकेदार जीत के साथ अफगानिस्तान अब 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गया है। उसने अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान को अब नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मुकाबला खेलना है। यदि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे इन सभी टीमों को हराना होगा। इसके अलावा 6 में से 2 मैच जीतने वाली पाकिस्तान और श्रीलंका की सांसें अटकी हुई हैं। उन्हें सेमीफाइनल में एंट्री के लिए अपने बाकी सभी 3 मैच जीतने होंगे। साथ ही, दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर रहना होगा।
इंग्लैंड टीम की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
यही हाल कुछ इंग्लैंड का भी है। जी हां, 6 में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली इंग्लैंड टीम के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं, लेकिन उसके लिए कुदरती करिश्मे की जरूरत होगी। इसके लिए इंग्लैंड को अपने बाकी बचे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। साथ ही, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाकी बचे मैचों में हार की उम्मीद करनी होगी। हालांकि ऐसा होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची! 
बता दें कि भारतीय टीम ने अपने शुरुआती सभी 6 मैच जीत लिए हैं। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में लगभग पहुंच गई है। एक और जीत सेमीफाइनल की एंट्री पर मुहर लगा देगी। जबकि साउथ अफ्रीका 10 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर काबिज है। वो भी सेमीफाइनल की दहलीज पर काबिज है।
अफगानिस्तान-इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
अफगानिस्तान - नीदरलैंड्स से जीते, ऑस्ट्रेलिया को हराए, साउथ अफ्रीका से जीते- 12 अंक
इंग्लैंड - ऑस्ट्रेलिया को हराए, नीदरलैंड को हराए, पाकिस्तान को हराए - 8 अंक
न्यूजीलैंड - साउथ अफ्रीका से हारे, पाकिस्तान से हारे, श्रीलंका से हारे - 8 अंक
ऑस्ट्रेलिया - इंग्लैंड से हारे, अफगानिस्तान से हारे, बांग्लादेश से हारे - 8 अंक
पाकिस्तान - बांग्लादेश से हारे, न्यूजीलैंड को हराए, इंग्लैंड से हारे-  6 अंक
बांग्लादेश - पाकिस्तान को हराए, श्रीलंका से हारे, ऑस्ट्रेलिया को हराए- 6 अंक
श्रीलंका - भारत से हारे, बांग्लादेश को हराए। न्यूजीलैंड को हराए - 8 अंक
नीदरलैंड्स - अफगानिस्तान से हारे, इंग्लैंड से हारे, भारत से हारे - 4 अंक 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments