आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
अभिनेता व कोरोना वॉरियर सोनू सूद करेंगे राजस्थान के महिला सम्मान के एक  समारोह में शिरकत

बॉलीवुड एक्टर और कोरोना वॉरियर सोनू सूद

सामाजिक

अभिनेता व कोरोना वॉरियर सोनू सूद करेंगे राजस्थान के महिला सम्मान के एक समारोह में शिरकत

सामाजिक//Rajasthan/Jaipur :

'वी द वुमन ऑफ राजस्थान' संस्थान की ओर से बीकाजी के सहयोग से 7 जुलाई को "वेनरेशन २३" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वी द वुमन ऑफ राजस्थान की ओर से पिछले 10 साल में भारत की उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। और वे दूसरों के लिए प्रेरणा बनी है। इस बार मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्टर और कोरोना वॉरियर के रूप में पहचान रखने वाले सोनू सूद शिरकत करेंगे।

 इस बार पद्मश्री सम्मानित लोग जैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस लेखा प्रजापत, फोक डांसर गुलाबो सपेरा, गोविंद माहेश्वरी, नमन कंदोई, रेखा जैन, श्रेया, मोना ठक्कर, ललित शर्मा, राज खान जैसे पहचान रखने वाली शक्सियतों को भी अवॉर्ड दिया जाएगा।लेखा हाल ही में वेब सीरीज रफूचक्कर में एक्टर मनीष पॉल के साथ नजर आई थी। मॉडलिंग से कॅरियर शुरू करने के बाद वे फिल्म और वेबसीरीज में लगातार काम कर रही है।

' वी द वुमन ' की डायरेक्टर दीक्षा गुप्ता ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से निरंतर पहल कर रही हैं। उन्होंने दो कैंपेन चालू कर रखे हैं, इनमें #वुमन सपोर्टिंग वुमन और #ही फॉर शी का नाम शामिल है। इससे पहले अवॉर्ड शो में सांसद दीया कुमारी, अपर्णा राजावत, रूमा देवी. कीर्ति कुलहरि जैसे कई नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है ।

उनकी एक पहल है जिसके तहत महिलाओं के उम्दा काम को सम्मानित किया जाता है। इस इवेंट के स्पॉन्सर पार्टनर्स है राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट,मयूर स्कूल,एलन कैरियर इंस्टिट्यूट,शेल्बी हॉस्पिटल, तमिलनाड बैंक, फेसडेस कॉलेज, कोमल ट्रेडिंग कंपनी 94.3 माय एफएम।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments