आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
परिवार के हर सदस्य की हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड रखेगा आभा कार्ड

स्वास्थ्य

परिवार के हर सदस्य की हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड रखेगा आभा कार्ड

स्वास्थ्य //Rajasthan/Jaipur :

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत राजस्थान सरकार ने ‘आभा बनाओ, डिजिटल हो जाओ’ अभियान शुरू किया है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक 50 प्रतिषत लोगों के आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। कार्ड से संबंधित व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री सामने आ जाएगी। फिर चाहे किसी वर्ष की एमआरआई या अन्य जांच रिपोर्ट हो या डॉक्टर की पर्ची, मरीज और डॉक्टर के सामने सभी डिजिटल दस्तावेज होंगे। कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
अभी प्रदेश में कई स्वास्थ्य योजनाएं लागू हैं। उनमें मरीज का रिकॉर्ड रखने की सुविधा नहीं है। अब इस कार्ड से जांचों का दोहराव और संसाधनों पर भार कम होगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री 104 पर नंबर 104 और 108 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह है आभा कार्ड
- इसमें एक डिजिटल प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, जिसमें समस्त नागरिकों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानि आभा कार्ड बनाया जा रहा है।
- परिवार के हर सदस्य का पृथक आभा कार्ड होगा।
- आमजन का हेल्थ अकाउंट है, जिसे 14 अंकों की आभा आईडी से पहचाना जाता है।
- पुरानी हिस्ट्री सामने होने से डॉक्टर को बीमारी के सटीक विश्लेषण में मदद मिलेगी।


ऐसे बनवाएं कार्ड 
- ब्राउजर में की वेबसाइट खोलें। 
- अपना आभा नंबर बनाएं आधार से पर क्लिक करें।
- आधार नंबर दर्ज करें।
- ओटीपी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अपना आभा तैयार करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

आमजन को ये होंगे फायदे
- अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से स्टोर किया जा सकता है। ताकि आप उन्हें जरूरत पड़ने पर शेयर कर सकें।
- पंजीकृत स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं।
- अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड लैब रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची आदि को डिजिटल प्राप्त कर सकते हैं।
- हेल्थकेयर प्रोफेशनल से टेली परामर्श किया जा सकता है, इससे समय की बचत होगी।
- कतार में खड़े होने से आजादी।
- ऑनलाइन अपाइंटमेंट बुक किया जा सकता है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments