आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
आमिर खान की ‘लापता लेडीज’ एक सप्ताह में पस्त, ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ भी हुई फुस्स

मनोरंजन जगत

आमिर खान की ‘लापता लेडीज’ एक सप्ताह में पस्त, ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ भी हुई फुस्स

मनोरंजन जगत//Maharashtra/Mumbai :

किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली भरपूर तारीफों के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रही है। पहले ही सोमवार को इस फिल्म ने घुटने टेक दिए। वहीं, पुलवामा अटैक के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक की कहानी दिखाती ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ वो जादू कतई नहीं चला पाई जो ‘उरी’ ने चलाया था।

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी महीने 1 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म आमिर खान के ही प्रॉडक्शन में तैयार हुई है और इसलिए इस फिल्म में उनका परफेक्शन साफ-साफ दिख भी रहा। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, इसे जमकर तारीफें मिली। फिल्म को अच्छे रिव्यू और पब्लिक रिव्यू भी मिले, लेकिन दर्शक जो सिनेमाघरों में देखने के लिए जाना चाहते हैं शायद उन्हें वो बात इसमें नहीं दिखी। 
यही वजह है कि इतनी तारीफें पाने के बावजूद फिल्म पहले दिन से ही बिल्कुल ढीली रही है। कुछ ऐसा ही हाल 1 मार्च को रिलीज हुई साउथ सिनेमा के एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का है, जो कुछ खास कमाल दिखा पाने में पूरी तरह से असफल रही है। आइए जानें दोनों फिल्मों की कमाई पहले सोमवार को कितनी रही।
‘लापता लेडीज’ की कहानी शानदार है, लेकिन ये उन लोगों की कसौटी पर बिल्कुल फिट नहीं जो बड़े स्टार्स, शानदार लोकेशन और धुआंधार एक्शन देखने के लिए ही बड़े पर्दे की तरफ रुख किया करते हैं। ये फिल्म पूरी तरह से आमिर खान स्टाइल में है, जिसमें न बड़े सितार हैं, न बड़ा और भव्य सेट है और न ही धर्मा फिल्मों की तरह महंगे और बेशकीमती कॉस्ट्यूम्स, लेकिन फिल्म की कहानी शानदार है। इसकी कहानी दो ऐसे कपल की है जो शादी के बाद अपनी-अपनी दुल्हन को लेकर ट्रेन में चढ़ते तो हैं लेकिन उतरते वक्त उनकी अदला-बदली हो जाती है। इसके बाद जो बवाल मचता है उसमें दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी ताकत है।
‘लापता लेडीज’ ने सोमवार को 38 लाख रुपये की कमाई की
‘लापता लेडीज’ की ओपनिंग ही काफी कमजोर रही, जैसा शायद किसी ने भी सोचा नहीं होगा। पहले दिन मात्र 75 लाख की कमाई करने वाली इस फिल्म ने रविवार को सबसे अधिक कमाई की थी, जो करीब 1.7 करोड़ के आसपास थी। इस फिल्म ने पहले सोमवार को केवल 38 लाख रुपये की ही कमाई की है। इस फिल्म ने कुल मिलाकर देशभर में अब तक कुल कमाई केवल 4.28 करोड़ रुपये की है। वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 6 करोड़ के पार जा चुकी है। रविवार तक इस फिल्म ने 5.70 करोड़ रुपये की कमाई वर्ल्डवाइड की थी।
‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की भी हालत खराब
वहीं, इस फिल्म के साथ-साथ रिलीज हुई फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ कश्मीर में हुए पाकिस्तानी अटैक और फिर उन्हें भारत की तरफ से जवाब मिलने की कहानी है। यकीनन भारत-पाकिस्तान हमेशा से ऐसा मुद्दा रहा है जो दर्शकों को न चाहते हुए भी अपनी तरफ खींचने का दम रखती है। ये फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक की कहानी है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल दिखा पाने करोड़ में असफल दिख रही है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments