आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
राजस्थान आवासन मण्डल की वर्ल्ड ऑटिज़्म डे पर एक अनूठी पहल ; जयपुर चौपाटी में विभिन्न संस्थाओं से विशेष बच्चों के साथ मनाया शानदार कार्यक्रम

सामाजिक

राजस्थान आवासन मण्डल की वर्ल्ड ऑटिज़्म डे पर एक अनूठी पहल ; जयपुर चौपाटी में विभिन्न संस्थाओं से विशेष बच्चों के साथ मनाया शानदार कार्यक्रम

सामाजिक/महोत्सव/Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान आवासन मण्डल और Dनज (DNudge) नामक संस्था ने मिलकर रविवार को जयपुर चौपाटी, मानसरोवर में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस (वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे) मनाया और एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर ऑटिज्म बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जयपुर चौपाटी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति दी और विशेष बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन जीत लिया। कार्यक्रम में जाने-माने गायक श्री मनमीत सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से खुशनुमा माहौल बना दिया।

 पवन अरोड़ा ने बताया कि आम जनता के अलावा यंग पेरेंट्स को भी जागरूक करने की जरूरत है ताकि वे ऑटिज्म के लक्षणों को पहचान सके और जल्द से जल्द अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन कर सके।

ऑटिज्म पर जागरूकता जरूरी
इस दौरान Dनज (DNudge) की संस्थापिका रेवा सुदीप ने बताया कि ऑटिज्म से लड़ने और उनमें सकारात्मकता का भाव लाने का प्रयास करना बहुत जरूरी है। साथ ही, आटिज्म बीमारी के विशेषज्ञ डॉ. सीताराम ने आटिज्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।

इन संस्थाओं की रही भागीदारी
कार्यक्रम में विशेष संस्थाओं एप्रोच ऑटिज्म, औरा फाउंडेशन, अहान फाउंडेशन, उम्मीद, श्रद्धा, भवनी विद्यालय, कृष्ण अंबा कलक्षेत्रम, बेबीलोना न्यूटन आईसीएडी से आये विशेष छात्रों ने रायन्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर एक बहुत ही खूबसूरत समा बांध दिया। सभी प्रतिभागियों और वालंटियर्स को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट्स और स्नैक बॉक्स प्रदान किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ओवन, द बेकरी, कबाब्स एंड करीज, किड्स प्लेनेट एजुकेशन का भी सहयोग रहा। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments