आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
China Corona News : चीन में 80 फीसदी कोरोना संक्रमित, नयी लहर की आशंका फिलहाल कम

China Corona News

स्वास्थ्य

China Corona News : चीन में 80 फीसदी कोरोना संक्रमित, नयी लहर की आशंका फिलहाल कम

स्वास्थ्य ///Beijing :

China Corona News :कोरोना को लेकर चीन की सच्चाई धीरे-धीरे दुनिया के सामने आ रही है। जानकारी सामने आ रही है कि चीन में  Corona Virus इतना विकराल रूप ले चुका है कि यहां की जनसंख्या का करीब 80 फीसदी हिस्सा कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुका है।

चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू जून्यो की बात मानें तो चीन में अगले दो- तीन महीनों में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका बहुत ही कम है  क्योंकि यहां की 80 प्रतिशत फीसदी जनसंख्या इस संक्रमण झेल चुकी है।
वू जून्यो का कहना है कि चीन में शुरू हुईं लूनर नव वर्ष की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्राएं करेंगे, जिस वजह से कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण जरूर बढ़ सकता है। लेकिन,  चीन में इन स्थितियों को देखते हुए दूसरी कोरोना लहर की आशंका अब नहीं के बराबर है। 
वैज्ञानिक वू जून्यो का कहना है कि  लूनर नव वर्ष के दौरान चीन के शहरों से लोग अपने परिजनों से मिलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा करते हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में संक्रमण दर ज्यादा हो सकती है क्योंकि वहां पर कोरोना की रोकथाम के इंतजाम सीमिच हैं। हालांकि एक अन्य अधिकारी का कहना है कि चीन में कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या उच्चतम स्तर को पार कर चुकी है। 
चीन के सरकारी आंकड़ों को मानें तो 12 जनवरी 2023 तक यहां पर कोरोना संक्रमण के कारण 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझा किए थे। चीन ने कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में उछाल का कारण जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लेना बताया था। 

 

 

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments