आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
‘अंधे हीरो’ का रोल करने से 6 स्टार ने किया था मना, इस सुपरहिट फिल्म की कमाई देख उड़े होश

मनोरंजन जगत

‘अंधे हीरो’ का रोल करने से 6 स्टार ने किया था मना, इस सुपरहिट फिल्म की कमाई देख उड़े होश

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

बॉलीवुड के सबसे डरावने और वीभत्स साइको कैरेक्टर्स की लिस्ट बनाई जाए तो उस लिस्ट में सबसे पहले ‘गोकुल पंडित’ का नाम आएगा। ये किरदार बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशुतोष राणा ने इतनी शिद्दत से निभाया था कि देखने वाले दंग रह गए थे। साइकोपेथिक किलर गोकुल पंडित का नाम सुनते ही आज भी सिने प्रेमियों के अंदर डर समा जाता है। वहशी गोकुल पंडित को देखकर लगता है कि इससे निकृष्ट और कुछ नहीं हो सकता।

साइकोपेथिक किलर गोकुल पंडित का किरदार बॉलीवुड में इतना फेमस हुआ कि एक के बाद एक साइकोपेथिक किलर पर फिल्में बनने लगी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गोकुल पंडित किरदार से आशुतोष राणा की बॉलीवुड में इमेज ही बदल गई थी।
गोकुल पांडे के किरदार ने डराया
जिस फिल्म में इस किरदार का जन्म हुआ था, वह फिल्म थी ‘दुश्मन’। यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। दुश्मन में काजोल लीड रोल में थी। उन्होंने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था। फिल्म में संजय दत्त उनके हीरो थे, जिन्होंने एक ब्लाइंड आर्मी अफसर का किरदार निभाया था। इसमें आशुतोष विलेन थे। गोकुल पांडे के किरदार में आशुतोष राणा ने जिस तरह आंखों, भाव भंगिमा और और अपनी कर्कस आवाज का इस्तेमाल किया है, उसका कोई जवाब नहीं है। बड़ी-बड़ी आंखों वाले आशुतोष राणा ने कई सीन्स में बिना कुछ बोले सिर्फ चेहरे के भाव और आंखों का इस्तेमाल करके गजब ढा दिया था।
चार हीरो ने ठुकराई थी फिल्म
इस फिल्म को पूजा भट्ट और महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया था। तनुजा को बॉलीवुड में फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के लिए याद किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है ? इस सुपरहिट फिल्म को शाहरुख खान, आमिर खान, बॉबी देओल, अरबाज खान और अजय देवगन ने ठुकरा दिया था। संजय दत्त का रोल यानी ‘सूरज सिंह राठौड़’ का किरदार सबसे पहले इन सितारों को ऑफर हुआ था, हालांकि इनमें से किसी से भी बात नहीं बन पाई थी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि मनीषा कोइराला को फिल्म की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और काजोल को साइन कर लिया गया।
बॉडी डबल से करवाया रेप सीन
बताया जाता है कि काजोल भी पहले इस फिल्म को करने के मूड में नहीं थीं। हालांकि बाद में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस दर्शकों का दिल जीत लिया। काजोल ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बताया था कि इसकी निर्देशिका तनुजा चंद्रा उनके पास गई थीं। फिल्म में एक्ट्रेस को रेप सीन करना था, जिसके लिए वो तैयार नहीं थीं। इस वजह से शुरुआत में कहानी सुनने के बाद काम करने से ही मना कर दिया था। लेकिन बाद में पूजा भट्ट और तनुजा ने इस सीन को लेकर एक्ट्रेस को कहा कि वो बॉडी डबल करवाएंगे, जिसके बाद काजोल ने फिल्म को करने के लिए हां कर दिया था।
काजोल ने कभी नहीं देखा सीन
फिल्म के सीन के बारे में सोच कर काजोल आज भी डर जाया करती हैं। उनकी रूह तक कांप जाती है। यही वजह है कि उन्होंने अब तक इस सीन को नहीं देखा। जब कभी भी एक्ट्रेस इस मूवी को देखती हैं तो वो सीन नहीं देखती हैं। वो या तो आंखें बंद कर लेती हैं या फिर कहीं चली जाती हैं। उन्हें इस सीन ने काफी डिस्टर्ब कर दिया था। ये कोई और सीन नहीं बल्कि दुष्कर्म वाला ही सीन होता है, जिसे फिल्म में काफी डरावना फिल्माया गया है।
4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
विकिपिडिया की मानें तो इस फिल्म के मेकर्स ने 4 करोड़ के बजट में बनाया था। जबकि फिल्म ने दुनिया भर में 10 करोड़ से अधिक कमाई की थी। 1998 में रिलीज हुई फिल्म सुपरहिट हुई और इसमें निश्चित तौर पर आशुतोष राणा का अभिनय भी सबसे बड़ा फैक्टर था। इस फिल्म से पहले आशुतोष राणा की पहचान एक्टर्स की भीड़ में बहुत मामूली थी। उन्होंने कुछ छोटी-मोटी भूमिकाएं की थीं। मगर जब पहली बार उन्हें दुश्मन के जरिए बड़ा स्पेस मिला तो दर्शक और समीक्षक उनका अभिनय देखकर हैरान रह गए थे।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments