आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
Sidhu Moose Wala New Song : 4 घंटे में 50 लाख व्यूज..!! 'मेरा नां' : दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का नया गाना रिलीज, वीडियो देख फैंस हो गए भावुक 

फोटो सोशल मीडिया से साभार

श्रद्धांजलि

Sidhu Moose Wala New Song : 4 घंटे में 50 लाख व्यूज..!! 'मेरा नां' : दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का नया गाना रिलीज, वीडियो देख फैंस हो गए भावुक 

श्रद्धांजलि//Punjab/Chandigarh :

Sidhu Moose Wala New Song : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला  का आज नया गाना रिलीज हुआ।  उनका नया गाना आखिरी ट्रैक ' मेरा नां '  है। इस गाने के बाद अब सिद्धू मुसेवाला के फैंस उनका कोई नया गाना नहीं सुन सकेंगे; इसी के चलते सिद्धू के प्रशंसक इस गाने को लेकर बेहद भावुक हैं |

निधन के बाद रिलीज़ हुए तीन गाने 
 सिद्धू के गाने को लोग आज भी खूब याद करते हैं। उनकी मौत के बाद से तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। जिन्हे वे पहले रिकॉर्ड कर चुके थे पर रिलीज़ नहीं कर पाए थे। और आज ये ' मेरा नां ' सिद्धू का तीसरा और आखिरी  गाना है जो उनके निधन के बाद रिलीज हुआ है।  अन्य दो गाने एसवाईएल और सिख योद्धा हरि सिंह नलवा पर एक ट्रैक पर थे।

'लेजेन्ड्स नेवर डाय' - सिद्धू की ग्राफिटी 
गाने का ऑडियो और वीडियो एक साथ जारी किया गया है और इसमें सिद्धू के संगीत कार्यक्रमों की क्लिपिंग और दुनिया भर में उनकी बनाई गई ग्रैफिटी को दिखाया गया है। गाने में रैप  बर्ना बॉय  ने दिया है जबकि म्यूजिक स्टील बैंगलेज़ ने दिया है।  यह गीत 'लेजेन्ड्स नेवर डाय' के साथ खत्म होता है। 

वीडियो में हैं सिद्धू ही सिद्धू 
गाने के सीन यह भी दिखाते हैं कि दिवंगत सिंगर अभी भी पंजाब और विदेशों में लोगों के दिलों में जिंदा हैं, दीवारों, ट्रकों और बाइक पर अपने स्टिकर और चेहरे के साथ। गाने में सिद्धू के सार्वजनिक प्रदर्शन के दौरान उनके प्रशंसकों द्वारा घेर लिए जाने की फुटेज भी है।  वीडियो में रैपर ड्रेक के कॉन्सर्ट के फुटेज भी हैं, जिसमें उन्होंने सिद्धू को श्रद्धांजलि देते हुए टी-शर्ट पहनी थी। 

 4 घंटे में 50 लाख व्यूज

' मेरा नां ' (Mera na) के साथ उनकी आवाज सुनकर दुनिया भर में फैंस के दिलों में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यह गाना उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल और उनके इंस्टाग्राम चैनल पर रिलीज़ किया गया था और फैंस ने कमेंट की बौछार कर दी। एक फैन ने कमेंट किया, “4 घंटे में 5 मिलियन यानी 50 लाख बार देखा गया। मौत भी उनकी विरासत को नहीं रोक सकती। सिद्धू हमेशा के लिए”, एक अन्य फैन ने लिखा, “आइए फिर से दिग्गज सिद्धू मूस वाला सर को एक बड़ी श्रद्धांजलि दें”।  इंस्टाग्राम पर एक अन्य यूजर ने लिखा, “जान आ गई आवाज सुन के भाई। बता दें कि मेरा ना यूट्यूब  पर रिलीज़ होने के केवल 15 मिनट में 1 मिलियन बार देखा गया है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments