आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
दिमाग हिला देंगी 5 फिल्में-सीरीज ! कल्पना से ज्यादा विचित्र है सच की कहानी

मनोरंजन जगत

दिमाग हिला देंगी 5 फिल्में-सीरीज ! कल्पना से ज्यादा विचित्र है सच की कहानी

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

सच जब किसी-न-किसी रूप में सामने आता है, तो वह कल्पना से ज्यादा विचित्र और हैरान करने वाला हो सकता है। हम जिन 5 फिल्मों की बात कर रहे हैं, उनमें भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इन्हें आप घर बेटे ओटीटी पर देख सकते हैं।

ओटीटी ने उन अद्भुत और अविश्वसीन कहानियों को मंच दिया, जिन्हें कहने से फिल्ममेकर आमतौर पर बचते हैं, हालांकि कुछ निर्देशकों ने साहस उठाया और सच्ची कहानियों से प्रेरित होकर या उन पर आधारित खास फिल्में बनाईं, जो कल्पना से ज्यादा अजीब लगती हैं। ये 5 फिल्में दर्शकों का उस सच से सामना करवाती हैं, जिनकी कहानियों का अंदाजा दर्शकों को था, फिर भी वे ‘दृश्यम’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों की तरह दर्शकों को रोमांचक लगीं।
द केरल स्टोरी 
अदा शर्मा की फिल्म पर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। डायरेक्टर ने तीन लड़कियों की एक काल्पनिक कहानी के जरिये आतंकवाद की घिनौनी दुनिया का सच दिखाया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कट्टरपंथी केरल की एक हिंदू लड़की को लव जेहाद में फंसाकर उसका ब्रेन-वॉश करके मुस्लिम धर्म कुबूल करवाते हैं। वे फिर उसे आईएसआईएस में जबरदस्ती भर्ती करवाते हैं। इस फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है, जो दहशतगर्दों की काली करतूतों को सामने रखती है। इसे आप ‘जी5’ पर देख सकते हैं।
पोचर 
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस सीरीज में अवैध शिकार की समस्या को फॉरेस्ट अधिकारियों की कहानियों के जरिये बयां किया गया है। सीरीज जंगली जानवरों के खिलाफ शिकार की सच्ची कहानी से प्रेरित है। सीरीज की साल 2023 में ‘सनडांस फिल्म फेस्टिवल’ में खूब तारीफ हुई।
12वीं फेल 
आईपीएस मनोज शर्मा की प्रेरणादायक जर्नी को फिल्म के माध्यम से दिखाया गया, जो काफी मुश्किलों के बावजूद यूपीएससी की परीक्षा पास करते हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी ने कमाल का अभिनय किया है। देशभर में फिल्म और इसके निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ हुई।
काला पानी
फिल्म में दिखाया गया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक रहस्यमय बीमारी वहां के बाशिंदों को धीरे-धीरे निगल रही है। फिल्म में लोगों की जिंदा रहने की जद्दोजहद, अपनों के लिए प्रेम और उन्हें खोने की पीड़ा की दिल छूने वाली कहानी है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
स्कैम 2003 
फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें फल बेचनेवाले शख्स अब्दुल करीम तेलगी की कहानी को दिखाया गया है, जो स्टांप पेपर घोटाले का मास्टरमाइंड होता है। अब्दुल करीम ने ‘लो प्रोफाइल’ रहते हुए स्टांप पेपर घोटाला किया। सोनी लिव की सीरीज ने भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक से पर्दा उठाने की कोशिश की है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments