आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
4,4,4,4,4,4,4...चौके पर चौकाः क्रिस गेल अंदाज में हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल के शुरुआती मैच में लगातार ठोक डाले सात चौके..!

हरमनप्रीत कौर ने खेली ताबड़तोड़ पारी

फोटो टीवी ग्रैब

स्पोर्ट्स

4,4,4,4,4,4,4...चौके पर चौकाः क्रिस गेल अंदाज में हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल के शुरुआती मैच में लगातार ठोक डाले सात चौके..!

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Maharashtra/Mumbai :

हरमनप्रीत कौर ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2023 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले मैच में सिर्फ 30 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई इंडियंस (एमआई) की कप्तान की विशेष पारी ने उनकी टीम को बोर्ड पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की।

हरमनप्रीत ने महिला टी20 विश्व कप से अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए बेथ मूनी के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिससे गुजरात जायंट्स (जीजी) बैकफुट पर आ गई। हरमनप्रीत टूर्नामेंट के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
अपनी पारी के दौरान, हरमनप्रीत ने लगातार सात चैके लगाकर एक अनूठी उपलब्धि हासिल की। इनमें से चार मोनिका पटेल के 15वें ओवर में आए जबकि तीन ऐश गार्डनर के 16वें ओवर में आए जिससे मुंबई इंडियंस के कप्तान ने मैच को पूरी तरह से जीत से दूर कर दिया।
अपने अनोखे रिकॉर्ड के साथ, हरमनप्रीत ने 2011 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से क्रिस गेल की उपलब्धि को दोहराया। गेल ने 2011 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में केरल टस्कर्स के खिलाफ भी यही उपलब्धि हासिल की थी। गेल ने तेज गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन पर 37 रन की जीत में ये सभी छक्के लगाए थे।
क्रिस गेल और सुरेश रैना कर चुके कारनामा
हालांकि गेल ने चार छक्के और तीन चैके लगाए थे। सुरेश रैना ने 2014 आईपीएल क्वालीफायर 2 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ऐसा ही किया था। मुंबई इंडियंस के प्रयास को हेली मैथ्यूज और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने शानदार कैमियो से मदद की। मैथ्यूज ने 31 गेंद में 37 रन बनाए जबकि केर नाबाद रहते हुए सिर्फ 34 गेंद में 45 रन बना पाए। गुजरात को पारी की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा, जब कप्तान बेथ मूनी को चोट के कारण संन्यास लेना पड़ा जबकि हरलीन डोएल पहले ही ओवर में आउट हो गईं।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments