आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Atiq Ahmed Case : अतीक के गेम का प्लानर कौन ! क्या गुड्डू मुस्लिम ने बताया असद का पता, डाॅन का साम्राज्य पर है नजर

क्राइम

Atiq Ahmed Case : अतीक के गेम का प्लानर कौन ! क्या गुड्डू मुस्लिम ने बताया असद का पता, डाॅन का साम्राज्य पर है नजर

क्राइम //Delhi/New Delhi :

Atiq Ahmed Murder : गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी की थी। इस हमले में उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। गुड्डू मुस्लिम तभी से फरार है। अब उसके बारे में एसटीएफ चीफ ने कई खुलासे किए हैं।

अतीक अहमद के राइट हैंड गुड्डू मुस्लिम को लेकर मंगलवार (18 अप्रैल) को यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने कई खुलासे किए। यूपी एसटीएफ के एडीजी ने कहा कि कई तरह की अफवाहें फैलाईं जा रही हैं, जो गलत हैं। यह बात सही है कि एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन के पास पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि गुड्डू मुस्लिम एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है। इसे पहली बार 1999 में नारकोटिक्स ने पकड़ा था। तब इसे 10 साल की सजा हुई थी। फिर अतीक अहमद ने हाई कोर्ट से इसकी जमानत करवाई थी और तभी से अतीक के साथ काम कर रहा है। ये मेरठ में एसटीएफ से मिस हो गया था। तब इसने अतीक के रिश्तेदार के घर में पनाह ली थी। मेरठ के बाद भी एसटीएफ ने इसको कई जगह ट्रैक किया, लेकिन पकड़ में आने से पहले ही ये अपना स्थान बदल देता था। यह काफी शातिर व्यक्ति है।
गुड्डू मुस्लिम ने दी थी असद के बारे में जानकारी?
ऐसी चर्चा है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के साम्राज्य को हथियाना चाहता था और पुलिस को अतीक के बेटे असद के बारे में जानकारी दे रहा था, इसपर अमिताभ यश ने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। उसके खिलाफ हमारे पास कई सबूत हैं इसलिए वह पुलिस से बात करने की कोशिश तो नहीं करेगा। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है।
हत्या से पहले अतीक और अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम के बारे में कुछ बोलना शुरू किया था, इसपर एडीजी ने कहा कि अगर अतीक अहमद और उसके भाई को पुलिस को इसके बारे में जानकारी देनी होती तो वो पुलिस कस्टडी में दे देते।
कैमरे के सामने हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात अतीक और अशरफ की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद अस्पताल से वापस लाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने हमीरपुर के सनी (23), बांदा के लवलेश तिवारी (22) और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य (18) को गिरफ्तार किया था। जब अतीक और अशरफ पर फायरिंग की गई तब वह मीडिया से बात कर रहे थे। अशरफ ने कैमरे पर गुड्डू मुस्लिम का नाम लेते हुए उसके बारे में कुछ कहना शुरू ही किया था कि दोनों की हत्या कर दी गई।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments