आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
भारत ही नहीं दुनिया भर में धूम मचा रही है 'द केरल स्टोरी' , अमेरिका-कनाडा के 200 सिनेमाघरों में रिलीज

दुनिया भर में धूम मचा रही है 'द केरल स्टोरी'

मनोरंजन जगत

भारत ही नहीं दुनिया भर में धूम मचा रही है 'द केरल स्टोरी' , अमेरिका-कनाडा के 200 सिनेमाघरों में रिलीज

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Kerala/ :

The Kerala Story : फिल्म "द केरल स्टोरी" अमेरिका और कनाडा में 200 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, "द केरल स्टोरी" सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे एक मिशन है। वर्चुअल कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी पत्रकारों से सेन ने कहा कि इस आंदोलन को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और जागरूकता बढ़ाना चाहिए। 

इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा इस समस्या को लोगों से छिपाया गया। केरल में लंबे समय से मौजूद इस समस्या के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी होनी चाहिए।

हमने दुनिया भर में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श शुरू करने के लिए यह फिल्म बनाई। शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा, यह ईमानदार और सच्ची फिल्म है, जिसे शुरुआत में कोई समर्थन नहीं मिला, लेकिन केवल छह दिनों में बाक्स आफिस पर शानदार सफलता के साथ दुनिया भर में इसे रिलीज करने की तैयारी है।

छोटे बजट की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने की 100 करोड़ से ज्यादा कमाई

‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में शबाना आजमी, विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि एक तरफ जहां भाजपा शासित राज्य फिल्म "द केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री कर रहे हैं, वहीं बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है। फिल्म "द केरल स्टोरी" गत पांच मई को देश भर में रिलीज हुई है। इस फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी बताती है जिन्होंने मतांतरण कर इस्लाम स्वीकार कर लिया और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) में शामिल हो गईं।

बता दें कि 'द केरल स्टोरी' अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अभी तक 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। द केरल स्टोरी में अदा खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके साथ ही इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments