आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
छोटे बजट की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने की 100 करोड़ से ज्यादा कमाई

मनोरंजन जगत

छोटे बजट की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने की 100 करोड़ से ज्यादा कमाई

मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :

छोटे बजट की इस फिल्म पर बेशक कितना ही विवाद हुआ हो लेकिन इसकी कमाई आसमान को छू रही है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई 100 करोड़ के पार जाने के साथ ही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। 

केरल में लड़कियों के धर्मांतरण  और फिर आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन की कहानी पर बनी विवादित फिल्म कही जाने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। नौवें दिन, शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ ने बड़ा रिकॉर्ड कायम करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शानदार एंट्री की। छोटे बजट की इस फिल्म पर बेशक कितना ही विवाद हुआ हो लेकिन इसकी कमाई आसमान को छू रही है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई 100 करोड़ के पार जाने के साथ ही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। 
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जहां इस फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो अब नौवें दिन इसकी कमाई बढ़कर 12.50 करोड़ रुपये हो गई है यानी अदा शर्मा की फिल्म ने 9 दिनों में कुल 101.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। विपुल शाह के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म की चांदी ही चांदी हो रखी है।
केरल स्टोरी की आंधी में उड़ीं तीन नयी फिल्में
बीते शुक्रवार विद्युत जामवाल की आईबी 71, दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार बेलमकोंडा श्रीनिवासन की ‘छत्रपति’ और शरमन जोशी की ‘म्यूजिक स्कूल’ जैसी तीन फिल्में रिलीज हुई। मगर ‘द केरल स्टोरी’ की आंधी में ये तीनों ही फिल्में उड़ती नजर आईं। सिनेमाघरों में दर्शक अभी भी ‘द केरल स्टोरी’ देखने में रुचि दिखा रहे हैं। बीते शुक्रवार की तुलना में शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
विवादों के कारण से थोड़ा नुकसान भी
‘द केरल स्टोरी’ पर इतना विवाद हुआ कि इस पर राजनीति भी होने लगी। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म पर बैन लगा दिया था। तो वहीं दर्शकों की कमी का दावा करते हुए तमिलनाडु के सिनेमाघरों में कई शोज बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में इन दो बड़े सर्किट्स में फिल्म नहीं चल पाई। मगर फिर भी ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई पर असर नहीं पड़ा। लाजिमी है कि यहां पर फिल्म लगी होती तो करीब 75 लाख तक का मेकर्स को फायदा हो पाता।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments