आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में टाइगर रिजर्व की सफारी पर रवीना टंडन की सफाई

पर्यटन

मध्य प्रदेश में टाइगर रिजर्व की सफारी पर रवीना टंडन की सफाई

पर्यटन//Madhya Pradesh/ :

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी में टाइगर के नजदीक से फोटो खींचने के मामले में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सफाई दी है।  रवीना ने ट्वीट कर कहा कि सफारी के दौरान हमारे पास वन विभाग के गाइड, ड्राइवर और गाड़ी थी। सब कुछ सीमा में रहते हुए किया है।  एक्ट्रेस पर जंगल के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है। 

क्या है मामला 
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंची थीं।  रवीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टाइगर रिजर्व की फोटो और वीडियो शेयर किए थे। जिसमें एक्ट्रेस बाघ के करीब जाकर वीडियो बना रही है।  रवीना टंडन जिप्सी में बाघ के करीब जाकर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं।  जिप्सी के पास आते ही बाघ विचलित हो जाता है।  ड्राइवर गाइड और एक्ट्रेस रवीना की इस लापरवाही की वजह से कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। 
इस मामले में टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। निदेशक एल कृष्णमूर्ति ने अधीक्षक डीएस चौहान से जांच रिपोर्ट तलब की है। बाघ के इतने करीब ले जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जंगली जानवरों को 20 मीटर की दूरी से देखने का नियम है.

सोशल मीडिया पर मिल रहा है सपोर्ट 
कथित वीडियो वायरल होने और सवाल उठाये जाने पर कई लोग रवीना के समर्थन में सामने आये हैं और उनके पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं और सम्बंधित विडिओज़ व नियम भी उपलब्ध करा रहे है। उन सभी को रवीना,उनके प्यार व समर्थन के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल से धन्यवाद् भी दे रही हैं। 

गौरतलब है कि रवीना वन्य जीव प्रेमी हैं और जीवो क लिए कुछ न कुछ अच्छा करने को हमेशा तत्पर रहती है। हाल ही में रवीना टंडन ने वन विहार में बाघ को पत्थर मारने पर चिंता जताई थीजो कि काफी चर्चा का विषय भी बना था। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments