आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
नासा के जेम्स वेब ने खींची मंगल की ऐसी फोटो कि देखकर खुश हो जाएगा दिल

नासा के जेम्स वेब ने खींची मंगल की ऐसी फोटो कि देखकर खुश हो जाएगा दिल

///Washington :

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने दूर की आकाश गंगाओं की रोशनी का पता लगाया है। लेकिन, अब ये सौरमंडल के अन्य ग्रहों की तस्वीरें खींच रहा है। जुलाई में ही इस टेलीस्कोप ने बृहस्पति की तस्वीर खींची थी। वहीं, अब इस टेलीस्कोप ने धरती के आसमान में दिखने वाली सबसे चमकदार चीज की फोटो खींची है। ये मंगल ग्रह है। 5 सितंबर को टेलीस्कोप ने लाल ग्रह की तस्वीर खींची है।

मंगल के ऊपर कई ऑर्बिटर्स पहले से ही उसके चारों और घूम रहे हैं और लगातार जानकारी धरती पर भेजते हैं। लेकिन अब, जेम्स वेब टेलीस्कोप ने इन्फ्रारेड की क्षमता को दिखाया है। इसमें मंगल ग्रह की सतह और वायुमंडलल के बारे में विवरण मिलता है। जेम्स वेब टेलीस्कोप पृथ्वी से 16 लाख किमी की दूरी पर स्थित है। वैज्ञानिक मानते हैं कि ये सबसे सटीक जगह है।
दूरबीन की क्षमताएं हैरान करने वाली
ये दूरबीन इतना संवेदनशील है कि खगोलविदों के मुबातिक उन्हें मंगल की फोटो खींचने के लिए इसके अपर्चर को कमजोर करना पड़ा क्योंकि मंगल ग्रह हमारे सौरमंडल में है इसलिए वह बहुत ज्यादा चमकीला दिख रहा था। नई तस्वीरें मंगल ग्रह के पूर्वी गोलार्ध के इन्फ्रारेड प्रकाश की विभिन्न वेवलेंथ दिखाती हैं। वेव ने तस्वीर में मंगल ग्रह के ह्यूजेन्स  क्रेटर, डार्क ज्वालामुखी चट्टान और एक 2000 किमी बड़े क्रेटर को देखा है।
आगे भी होगी मंगल की स्टडी
मंगल पर होने वाली छोटी-छोटी घटनाएं जैसे धूल भरी आंधी और मौसम का अध्ययन जेम्स वेब टेलीस्कोप के जरिये किया जा सकता है। इससे पहले जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने बृहस्पति ग्रह की तस्वीर अपने इनफ्रारेड कैमरे से खींची थी। नासा का जेम्स वेब टेलीस्कोप दुनिया का सबसे महंगा और शक्तिशाली टेलीस्कोप है।


 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments