एआर रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के खिलाफ मानहानि का दावा किया है
राजनीति//Maharashtra/Mumbai :
दुनियाभर में फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने कड़ी मेहनत और टैलेंट का हर कोई कायल है। उन्होंने अपने शानदार म्यूजिक से लोगों के दिलों में एक अलग मुकाम बनाया है। एआर रहमान को ऑस्कर से लेकर कई नेशनल अवॉर्ड तक से सम्मानित किया जा चुका है। फिलहाल एआर रहमान को लेकर एक मामला गरमा गया है। खबर है कि एआर रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASICON) को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है।
दरअसल कुछ समय पहले वह चेन्नई में हुए कॉन्सर्ट में के मिसमैनेजमेंट के चलते काफी ट्रोल हुए थे। अब ए आर रहमान फिर से चर्चा में आ गए हैं। वह एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया से भिड़ गए हैं। उन्होंने एसोसिएशन को मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए मांग का नोटिस भेजा है। रहमान ने यह नोटिस एसोसिएशन की तरफ से मिले एक नोटिस की प्रतिक्रिया के रूप में दिया है। आइये जानते हैं क्या है मामला।
क्यों मांगे एआर रहमान ने मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपए?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एआर रहमान ने सर्जन्स एसोसिएशन पर आरोप लगाया है कि अपने सालाना कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन ने कथित तौर पर सिंगर के नाम और प्रतिष्ठा को बदनाम किया है। एआर रहमान ने मानहानि के तौर पर एसोसिएशन से मुआवजे के रूप में 10 करोड़ रुपये की मांग की है।
सर्जन्स एसोसिएशन ने एआर रहमान पर लगाया ये आरोप
एक तरफ एआर रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया को एक कानूनी नोटिस भेजा है। तो वहीं सर्जन्स एसोसिएशन ने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पर आरोप लगाया है कि उन्हें साल 2018 में एसोसिएशन के 78वें वार्षिक सम्मेलन में परफॉर्म करना था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। इसके अलावा प्रोग्राम में न आने के बाद भी एआर रहमान ने कथित तौर पर एडवांस बुकिंग में लिए गए 29.5 लाख रुपये एसोसिएशन को वापस भी नहीं किए हैं।
रहमान की वकील ने सामने बताई सच्चाई
वहीं एआर रहमान की वकील नर्मदा सम्पत ने एसोसिएशन के इन आरोपों को गलत बताते हुए चार पेज का नोटिस एसोसिएशन को भेजा और इसे रहमान की मानहानि बताया। कोर्ट में सौंपे गए जवाब में कहा गया है कि एआर रहमान ने एसोसिएशन के साथ कभी भी कोई कॉन्ट्रैक्चुअल कमिटमेंट्स किया ही नहीं था। वकील ने कहा कि सस्ते प्रचार के लिए एआर रहमान के सम्मान को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। वकीन ने दावा किया कि एआर रहमान को किसी भी प्रोग्राम के लिए एसोसिएशन की तरफ से कोई एडवांस बुकिंग का पैसा नहीं दिया गया था।
मीडिया की अटेंशन पाना चाहता है एसोसिएशनः एआर रहमान
एआर रहमान ने कहा- मैंने पैसे का लेन-देन नहीं किया दूसरी तरफ इस मामले में एआर रहमान ने कहा है- मुझे कभी इस तरह का कोई पैसा नहीं दिया गया बल्कि ये पैसा थर्ड पार्टी 'सेंथिलवेलन एंड सेंथिलवेलन' की कंपनियों के एक समूह को दिया गया है। एसोसिएशन ने मेरे साथ पैसे का कोई लेन-देन नहीं किया है, इसके बावजूद उन्होंने मुझे इस विवाद में घसीटा है। एआर रहमान के अनुसार उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने और उन्हें परेशान करने के लिए लगाया गया है।
" 15 दिनों में करें 10 करोड़ का भुगतान " : एआर रहमान
एआर रहमान की ओर से उनकी वकील नर्मदा संपत ने सर्जन्स एसोसिएशन से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है। साथ ही 15 दिनों के अंदर उनके क्लाइंट एआर रहमान को हर्जाने के तौर पर 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने की भी बात कही है।
Comments