आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
 ' जियारतों पर मुसलमानों से ज्यादा हिंदू लोग चढ़ाते हैं चादर, मुझे अपना मज़हब पता ' आलोचनाओं पर महबूबा ने दिया जवाब

राजनीति

' जियारतों पर मुसलमानों से ज्यादा हिंदू लोग चढ़ाते हैं चादर, मुझे अपना मज़हब पता ' आलोचनाओं पर महबूबा ने दिया जवाब

राजनीति//Jammu and Kashmir/Srinagar :

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने कल पुंछ जिले में नवग्रह मंदिर का दौरा किया, पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया। उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा भी की।

इन पूरे कार्यकलाप को एक तरफ जहां बीजेपी ने मुफ्ती की मंदिर यात्रा को 'नौटंकी' बताते हुए उन पर निशाना साधा है,दूसरी तरफ कुछ मौलानाओं की तरफ से भी शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर आपत्ति जताते हुए अपने धर्म के विरुद्ध बताया। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग हैरानी जताते हुए तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।  

मोदी है तो मुमकिन है 
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने महबूबा मुफ़्ती के जलाभिषेक पर कमेंट करते हुए कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है। 

गंगा जमुनी तहज़ीब वाला देश भारत 
भाजपा नेताओं,मौलानाओं और लोगों की बातो का महबूबा मुफ्ती ने जवाब देते हुए  कहा, ' पूंछ में भव्य मंदिर बना ,स्थानीय लोगों ने इसे बनाने के लिए दिल खोल कर पैसे दिए हैं। लोग चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इस पर डालिए, तो मैंने डाल दिया। अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है, इस पर बहस नहीं होनी चाहिए।'

"मुझे अपना मज़हब पता है" ,बोली महबूबा 
आगे उन्होंने कहा, 'मजहब क्या इजाजत देता है, मैं इस पर कुछ नहीं कहुंगी। मेरा मजहब अपनी जगह है। भारत में  गंगा-जमुनी तहजीब है। यहां हिंदू-मुसलमान इकट्ठे रहते हैं। जियारतों पर मुसलमानों से ज्यादा हिंदू लोग चादर चढ़ाते हैं। हमारा मुल्क लोकतांत्रिक देश है।'

गौरतलब है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पुंछ जिले में नवग्रह मंदिर का दौरा किया था। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने मंद‍िर में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्‍होंने श‍िवल‍िंग पर जलाभ‍िषेक भी क‍िया। उधर, महबूबा मुफ्ती के मंद‍िर जाने और पूजा करने का वीड‍ियो तेजी से सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments