आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
हवा के खिलाफ ‘गहलोत’, ‘दंगल’ में ‘पायलट’, ‘मोदी-राहुल’ में लड़े पेंच

मनोरंजन जगत

हवा के खिलाफ ‘गहलोत’, ‘दंगल’ में ‘पायलट’, ‘मोदी-राहुल’ में लड़े पेंच

मनोरंजन जगत//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान में ठंड बढ़ने के बावजूद 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनी और इसी दिन पतंगबाजी भी जनकर हुई।  सुबह से ही लोग छतों पर टंगे रहे। जयपुर की छतों पर तेज आवाज में बजते गानों से लेकर खींच-खींच, ढील दे-ढील दे और वो काटा का शोर गूंजता रहा। उम्मीद है कि 15 जनवरी को भी पतंगबाजी होने वाली है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर सक्रांति का आकाश न केवल फिल्मी सितारों की ‘अदाओं’ से भरा हुआ रहा बल्कि राजनीतिक दांव-पेच भी जमकर चले।  दरअसल, लोकप्रिय राजनेताओं, हीरो और फिल्मों की तस्वीरों से न केवल पतंगे सजी हुई थी बल्कि इनके नाम पर डोर और मांझे की बिक्री भी जमकर हुई। कुछ नाम हैं, ‘मोदी मांजा और पतंग’, ‘केसीआर मांजा और पतंग’, ‘बाहुबली मांझा’। वहीं, बच्चों को कार्टून प्रिंटेड पतंग, मोटू-पतलू, डोरेमोन और सुपरहीरो को उड़ाना पसंद आया। 
मकर सक्रांति के आसमान में राजनेताओं की तस्वीरों से सजी पतंगों में कहीं एक-दूसरे से आगे निकलने की होड दिखाई दी, कहीं एक-दूसरे से उलझा जा रहा था तो कहीं दूसरे की डोर काट देने का जुनून देखने को मिला। वसुंधरा राजे, सचिन पायलट से लेकर सीएम अशोक गहलोत, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी की तस्वीरों से सजी पतंगों से मकर सक्रांति का आसमान गुलजार रहा। इनके अलावा देसी छोटा भीम को चाइनीज ड्रेगन से पेच लड़ाते हुए भी देखा गया। 
वो काटा से लेकर ‘खींच-खींच’
जयपुर की छतों पर तेज आवाज में बजते गानों से लेकर खींच-खींच, ढील दे-ढील दे और वो काटा का शोर गूंजlता रहा। मौसम साफ रहने से पतंगबाजी की शुरुआत अच्छी रही। धूप खिलने और हवा बहने से जोश बन गया। उम्मीद है कि कल रविवार, 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति को लेकर उत्साह रहेगा और पतंगबाजी जारी रहेगी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments