आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
निःशुल्क चिकित्सा व कैंसर जागरूकता शिविर एवं कवि सम्मलेन का आयोजन

निःशुल्क चिकित्सा व कैंसर जागरूकता शिविर एवं कवि सम्मलेन का आयोजन

सामाजिक

निःशुल्क चिकित्सा व कैंसर जागरूकता शिविर एवं कवि सम्मलेन का आयोजन

सामाजिक//Rajasthan/Jaipur :

HCG कैंसर हॉस्पिटल की प्रांगण में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर व चित्रगुप्त समिति मानसरोवर तथा स्वयंसिद्ध साहित्य संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में पिछले दिनों निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।इस संयुक्त कार्यक्रम का उद्देश्य काव्य के रास के साथ साथ  कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की प्रति लोगो में जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र जौहरी व मुख्य वक्ता HCG अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ विनोद शर्मा थे ।

 

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की पूरी जानकारी दी गयी 

ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ विनोद शर्मा ने कैंसर कारण व लक्षण की चर्चा की और आसान शब्दों में विस्तार से यह जानकारी दी कि समय पर उपचार करने पर किस तरह कैंसर से निजात पाई जा सकती है । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा कैंसर से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए जिनका डॉ विनोद शर्मा ने विस्तारपूर्वक समझाकर जवाब दिया। 

शिविर के साथ-साथ हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में काव्य सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार वरुण चतुर्वेदी  ने की। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष  अरुण सक्सेना ने सभी कवियों का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान के बारेमे बताया। जिला महामंत्री  रवि माथुर द्वारा आगामी 31 जुलाई 2013 की होने वाले मुंशी प्रेमचन्द साहित्य रतन सम्मान प्रतियोगिता के बारे  में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

अर्चना माथुर ने माँ वीणापाणि की आराधना मधुर स्वर में  प्रस्तुत की। एंकर सीमा वालिया जी के मंच संचालन में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कविगणों में  डॉ अंजू सक्सेना,डॉ कंचन सक्सेना,पूनम केसवानी ,सुशीला शर्मा,डॉ रीता सोलंकी ,उषा शर्मा ,चारु सक्सेना, कमलेश शर्मा,पवनेश्वरी वर्मा, रति बहल, राजेश भटनागर, प्रशंसा श्रीवास्तव ने  एक से बढ़कर एक अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया तो वहीँ अनुगूँज सक्सेना, सौम्या श्रीवास्तव, आशा सक्सेना, सरोज चौहान इन्द्र भंसाली, पुष्पा माथुर ,सुनीता सक्सेना , किशोर पारीक जी के काव्य पाठ की शानदार प्रस्तुतियों में श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। 

डॉ शालिनी माथुर, रतन सक्सेना, किशोर पारीक, वैद्य भगवान सहाय जी पारीक, इंद्रा भंसाली ,पूजा उपाध्याय, करुणा श्रीवास्तव, कविता सक्सेना,साधना रस्तोगी, अनिल भटनागर और आशीष कुलश्रेष्ठ जैसे वरिष्ठ साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र जौहरी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का HCG हॉस्पिटल का डॉ विनोद शर्मा का आभार व्यक्त किया। स्वयंसिद्धा संस्थान की फाउंडर ज्ञानवती सक्सेना ने संसथान के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ विनोद शर्मा का सम्मान प्रदेश महामंत्री धमेन्द्र जौहरी, जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना , जिला महामंत्री रवि माथुर व जिला उपाध्यक्ष रत्न सक्सेना द्वारा शॉल व कायस्थ एकता दुपट्टा ओढाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कृष्णकांत गौड़ का सम्मान पर जिला सचिव अनिल भटनागर, आशीष कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।

HCG हॉस्पिटल की तरफ से डॉ. विनोद शर्मा द्वारा श्री धर्मेन्द्र जोहरी,अरुण सक्सेना ,रवि माथुर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments