आज है विक्रम संवत् 2081 के भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रात 07:57 त बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी रविवार, 08 सितंबर, 2024 परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, चीन-पाक पलभर में खाक पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
‘56 भोग उत्सव- 2022’ का आगाज जयपुर में आज से, 100 स्टाॅलों पर मिल सकेंगे प्रदेशभर के लजीज व्यंजन

पर्यटन

‘56 भोग उत्सव- 2022’ का आगाज जयपुर में आज से, 100 स्टाॅलों पर मिल सकेंगे प्रदेशभर के लजीज व्यंजन

पर्यटन//Rajasthan/Jaipur :

जयपुर स्थित राजस्थान हाट (जल महल) में यह फूड फेस्टिवल 12 दिसम्बर तक चलेगा। 

उद्योग विभाग व उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले ‘56 भोग उत्सव-2022’ की शुरुआत 9 दिसंबर को शाम 5 बजे होगी। आमजन प्रातः 11 बजे से सायं 9 बजे तक व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। जयपुर केस्थानीय राजस्थान हाट (जल महल) में यह फूड फेस्टिवल 12 दिसम्बर तक चलेगा। 
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने आमजन से इस फूड फेस्टिवल में आकर लजीज व्यंजनों का आस्वादन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के मशहूर व्यंजनों के लिए यह उत्सव बेहतर मंच साबित होगा। उन्होंने बताया कि उत्सव में राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजन, प्रसिद्ध मसालों, मिठाइयों, नमकीन, विशिष्ट खाद्य पदार्थों एवं रसोई से जुड़े परम्परागत, प्राकृतिक एवं आधुनिक उपकरण एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। 
रावत ने बताया कि फूड फेस्टिवल में प्रदेश के सभी जिलों के मशहूर खाद्य उत्पाद, मसाले, मिठाई और रसोई से संबंधित बर्तनों से संबधित स्टालें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के व्यजनों, मसालों की उत्कृष्टता एवं क्षेत्रीय विविधता से स्थानीय और पर्यटकों को रूबरू करवाने के लिए यह विशेष आयोजन रखा जा रहा है।
उद्योग आयुक्त महेंद्र पारख ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों से बेहतरीन व्यंजनों को चयनित कर आगंतुकों के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में लगभग 100 स्टालें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य जिलों में चल रहे व्यंजनों को बेहतर मंच उपलब्ध कराना और उनकी ख्याति राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। 
पारख ने बताया कि विभाग द्वारा ऐसे फूड फेस्टिवल प्रति वर्ष लगाने की है, ताकि लोगों को स्तरीय जायके के साथ उत्पादकों को बेहतर ग्राहक मिल सकें। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान व्यंजन प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता, टॉक शो, क्वीज प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments